प्रथमे काज सारे पूर्ण करो लिरिक्स - Prathame Kaj Sare Purna Karo Lyrics
प्रथमे काज सारे पूर्ण करो लिरिक्स
फ़िल्मी तर्ज -सारे शिकवे गिले भुला के कहो
प्रथमे काज सारे पूर्ण करो
मेरे गणराज सारे विघ्न तो हरो
प्रथमे हम तुम्हे मनाते है
तेरी ही आस में हम गाते है
मेरे गणराज सारे विघ्न हरो
प्रथमे तुम ही पूजे जाते है
तेरा ही ध्यान मन में लाते है
मेरे गणराज सारे कष्ट हरो
सच्चे दिल से जो भी पुकारे है
उनके दुखड़े दूर होते है
मेरे गणराज सारे पाप हरो
प्रथमे काज सारे पूर्ण करो भजन लिरिक्स
Prathame Kaj Sare Purna Karo Bhajan Lyrics
filmi tarj Ganesh Bhajan
Singer - Devendra Mewada
Bahut bdiya
जवाब देंहटाएं